Advertisement |
लॉक डाउन में ई - पास कैसे प्राप्त करें, और यह कौन बनाएगा ?
How to get E-Pass during the lockdown and who will make it?
जैसे कि हम सब जानते हैं कि देश में कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी राज्यों में लॉक डाउन किया गया है | जिसके चलते लगभग सभी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालाँकि यह परेशानी कोरोना से पीड़ित होने से तो कंही अच्छी है इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें |
हाँ लेकिन फिर भी कई कार्य ऐसे होते हैं जिनमे बाहर जाना ही पड़ता है, तो इस समस्या के हल स्वरूप सरकार परमिशन के तौर पर ई - पास दे रही है | जिससे आप आवश्यक कार्यों के लिए इस ई - पास के माध्यम से बाहर जा सकते हैं |
ई - पास के लिए कौन - कौन आवेदन कर सकता है ?
Who can apply for E-Pass?
1. जो किसी ज़रूरी सेवाओं से जुड़ा हो, जैसे मेडिकल, मीडिया, फूड डिलिवरी आदि | लॉकडाउन के शुरुआती दौर में इन्हें छूट दी गई थी | लेकिन फिर इन लोगो पर भी रोक लगा दी गई थी | पर अब ये ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोग ई-पास दिखाकर अपनी सेवाएं जारी रख सकेंगे |
2. बहुत ही आपातकालीन स्थिति में, जैसे अगर किसी की तबीयत ख़राब है, या वह लोग जो बाहर किसी अन्य जिले या राज्य में कहीं फंसे हुए हैं और निजी वाहन से अपने घर जाना चाहते हैं, वो अप्लाई कर सकते हैं | आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाले भी ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं |
ई - पास के लिए आवेदन कैसे करें ?
How to apply for E- Pass?
ऑफलाइन:-
ई - पास जारी करने का अधिकार राज्य सरकारों के पास है | DCP, एडिशनल DCP या DM स्तर के अधिकारी ये काम देख रहे हैं | ई-पास के लिए आपको इन्हीं के दफ्तर में आवेदन देना होगा | अधिकारी तय करेंगे कि, आपके दिए कारण पर ई-पास जारी होगा या नहीं |
ऑनलाइन:-
आप ई - पास के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | अपने अपने राज्य अनुसार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें |
Uttar Pradesh - http://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx
Madhya Pradesh - https://mapit.gov.in/covid-19/
Himachal Pradesh - http://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply
Punjab - https://epasscovid19.pais.net.in/
Haryana - https://saralharyana.gov.in/login.do?
Rajasthan - https://sso.rajasthan.gov.in/register
Maharashtra - https://covid19.mhpolice.in/
Tamil Nadu - https://tnepass.tnega.org/#/user/pass
Kerala - https://pass.bsafe.kerala.gov.in/
आवेदन करते समय यह बात जरुर ध्यान रखें की बेहद आवश्यक होने पर ही ई - पास दिया जायेगा और गलत जानकारी देने पर उचित कार्यवाही भी की जा सकती है | और कोशिश करें कि पास के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करें |
ई-पास आवेदन के लिए दो फोटोग्राफ, आईडी प्रूफ आवश्यक है | साथ ही एक ऐसा डॉक्यूमेंट, जो यह बता सके कि आप जिस वजह से पास बनवा रहे हैं,वह सही और आवश्यक है, जैसे- इलाज के लिए बनवा रहे हैं, तो डॉक्टर का पर्चा आदि, सामान की डिलिवरी करते हैं तो गुमास्ता आदि |
ई-पास रेड ज़ोन और कंटेनमेंट एरिया (कोरोना वायरस के मरीज़ के लगभग 1 KM का दायरा) में मूवमेंट की इजाज़त नहीं देता |
आप कोरोना वायरस अपडेट्स के लिए covid19india पर जा सकते हैं |
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) अपनायें |
Thnxx for information 👌👌
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete