Tuesday, May 12, 2020

प्रधानमंत्री मोदी जी ने की 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा |

ad300
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना संकट के दौर में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। 

Prime Minister Modi has announced an economic package of 20 lakh crore rupees in the Corona crisis.

जैसा की हम सब जानते है, आज 12 /05 /2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता को सम्बोधित किया है | तो आइये जानते हैं, क्या कुछ खास है आज के इस सम्बोधन में | 

As we all know, today on 12/05/2020, Prime Minister Modi has addressed the people of the country. So let us know, what is special in this address today.

क्या है प्रधानमंत्री द्वारा ऐलान किया गया यह आर्थिक पैकेज ?

What is the economic package announced by the Prime Minister?

ये पैकेज भारत की GDP का लगभग दस प्रतिशत है। जिसका लाभ लगभग देश के सभी वर्गों को साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को मिलेगा |   ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग,गृह उद्योग, हमारे लघु, एवं मध्यम उद्योग के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है | 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। 
यह आर्थिक पैकेज देश के श्रमिक के लिए है, देश के किसान के लिए है |  जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है। 

This package is about ten percent of India's GDP. The benefit of which will be given to almost all sections of the country along with the economic system of the country. This economic package is for our cottage industry, home industry, our small, and medium industry, which is a means of livelihood for crores of people. This package of 20 lakh crores will give a new impetus to the self-reliant India campaign. This economic package is for the workers of the country, for the farmers of the country. Who is working day and night for the countrymen in every situation & in every season. This economic package is for the middle-class persons of our country, which pays taxes honestly, contributes to the development of the country.

और क्या विशेष है  प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन में ?

And what is special about the Prime Minister's address?

PM Modi Ji
PM Modi Announced a special economic package.


प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में  कहा कि, साथियों, एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया,और देश अपनी जिंदगी बचाने की जंग में जुटे है। एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है। जब कोरोना संकट शुरू हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था। आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही दुनिया में आज भारत की दवाइयां एक नई आशा लेकर पहुंचती हैं। इन कदमों से दुनिया भर में भारत की भूरि-भूरि प्रशंसा होती है, तो हर भारतीय गर्व करता है। दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है। सवाल यह है -कि आखिर कैसे? इस सवाल का भी उत्तर है- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प।

The Prime Minister said in his address that, friends, a virus has destroyed the world. Crores of lives around the world are facing a crisis. The whole world and the country is in the battle to save their lives. As a nation today we stand at a very important juncture. Such a big disaster has brought a signal to India, has brought a message, has brought an opportunity. When the Corona crisis started, there was not a single PPE kit made in India. The N-95 masks were nominally produced in India. Today the situation is that 2 lakh PPE and 2 lakh N-95 masks are being made in India every day.
Today, India's medicines reach new hope in the world fighting for life and death. With these steps, India is praised all over the world, so every Indian is proud. The world is beginning to believe that India can do very well, can give a lot of good for the welfare of mankind. The question is - how? The answer to this question is also - the resolution of 130 crore countrymen for a self-reliant India.


देश में चल रहे लॉकडाउन के बारे में क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने ?

What did Prime Minister Modi say about the ongoing lockdown in the country?


देश में सबसे पहले 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद दूसरा चरण 14 अप्रैल 2020 को और तीसरा चरण 4 मई 2020 से शुरू हुआ था। 17 मई 2020 को यह समाप्‍त होने जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। दिनों दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने देश भर के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग की थी | 
उन्होंने अपने सम्बोधन में लॉक डाउन के चौथे चरण (लॉक डाउन 4) की बात को कहा है | और बताया की इस लॉक डाउन के चरण में काफी बदलाव किये जाएंगे जिससे देश की जनता को राहत मिलेगी | लॉक डाउन 4 के बारे में और ज्यादा जानकारी 18 मई 2020 से पहले मिल जाएगी |  

The lockdown was first imposed in the country on 25 March 2020. After this, the second phase started on 14 April 2020 and the third phase started on 4 May 2020. It is going to end on 17 May 2020. Corona infection is still not completely controlled in the country. Matters are increasing day by day. On Tuesday, PM Modi had a video conferencing meeting with the Chief Ministers across the country.
In his address, he has said about the fourth phase of lockdown (lockdown 4). And told that a lot of changes will be made in this lock-down phase, which will give relief to the people of the country. More information about LockDown 4 will be available before 18 May 2020.

Stay Home Stay Safe


अभी तक जितनी जानकारी हमारे पास थी हमने आपको बता दी | और अधिक जानकारी जैसे ही हमें प्राप्त होगी हम उसकी जानकारी आप तक पहुचायेंगे इसके लिए जुड़े रहिये हमे ब्लॉग गुंजन कम्प्यूटर्स एंड इंटरप्राइजेज से | 

We have told you all the information we had till now. As soon as we get more information, we will reach out to you, stay connected for this from our blog Gunjan Computers and Enterprises.

धन्यवाद,
Thank You,




Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 comments: