Monday, May 25, 2020

MP Board ने की दसवीं कक्षा की शेष परीक्षाएं रद्द, बारहवीं की शेष परीक्षाएं होंगी 9 जून से |

कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कक्षा दसवीं  की बची हुई परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है | पर की कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 09 जून 2020 से आरंभ होकर 16 जून 2020 तक चलेंगी |

Due to Corona virus, Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan has decided not to conduct the remaining exams of class X. But Class XII examinations will start from 09 June 2020 and run till 16 June 2020.

कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं होंगी -

Class 12th remaining exams will we conducted- 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा  हायर सेकेण्डरी की शेष परीक्षाएं 9 जून 2020 से आयोजित की जा रही हैं।
परन्तु लॉकडाउन या अन्य कारणों से जो परीक्षार्थी अपने निवास स्थान से विस्थापित हुए हैं और वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं, वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी 25 मई 2020 शाम 4 बजे से 28 मई 2020 तक परीक्षा केंद्र परिवर्तन के लिए अपने नजदीकी MP Online Kiosk, या  MPBSE Mobile App से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कायार्लय, जिले की समन्वयक संस्था तथा मण्डल के संभागीय कायार्लयों में भी उपलब्ध रहेगी। लेकिन जिले के अंदर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

The remaining examinations of Higher Secondary are being conducted by the Board of Secondary Education from June 9th 2020. 
But, the candidates who have been displaced from their place of residence due to lockdown or other reasons and who are currently residing in the other district, can appear in the examination from there. Such candidates can apply for exam center change request from the nearest MP Online Kiosk, or MPBSE Mobile App from 25 May 2020 from 4 pm to 28 May 2020. The facility of online application will also be available in the District Education Officer's office, the coordinating body of the district, and the divisional offices of the board. But center change will not be allowed inside the district.

MP Board New Notice


12th class new time table mp board

कक्षा दसवीं का रिजल्ट संपन्न हुई परीक्षाओं के आधार पर -

Class X results based on the exams completed - 

कक्षा दसवीं का रिजल्ट लॉक डाउन के पहले संपन्न हो चुके पेपर के आधार पर घोषित किया जायेगा | एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की जितनी परीक्षाएं मार्च के महीन में आयोजित हो गयीं थी, उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी | 
Class X result will be declared on the basis of exams completed before the lock down. The merit list will be made on the basis of the examinations of MP Board's class X, which were held in the month of March 2020.

लॉक डाउन में E - Pass के लिए क्लिक करें | 

Tuesday, May 12, 2020

प्रधानमंत्री मोदी जी ने की 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा |

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना संकट के दौर में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। 

Prime Minister Modi has announced an economic package of 20 lakh crore rupees in the Corona crisis.

जैसा की हम सब जानते है, आज 12 /05 /2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता को सम्बोधित किया है | तो आइये जानते हैं, क्या कुछ खास है आज के इस सम्बोधन में | 

As we all know, today on 12/05/2020, Prime Minister Modi has addressed the people of the country. So let us know, what is special in this address today.

क्या है प्रधानमंत्री द्वारा ऐलान किया गया यह आर्थिक पैकेज ?

What is the economic package announced by the Prime Minister?

ये पैकेज भारत की GDP का लगभग दस प्रतिशत है। जिसका लाभ लगभग देश के सभी वर्गों को साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को मिलेगा |   ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग,गृह उद्योग, हमारे लघु, एवं मध्यम उद्योग के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है | 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। 
यह आर्थिक पैकेज देश के श्रमिक के लिए है, देश के किसान के लिए है |  जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है। 

This package is about ten percent of India's GDP. The benefit of which will be given to almost all sections of the country along with the economic system of the country. This economic package is for our cottage industry, home industry, our small, and medium industry, which is a means of livelihood for crores of people. This package of 20 lakh crores will give a new impetus to the self-reliant India campaign. This economic package is for the workers of the country, for the farmers of the country. Who is working day and night for the countrymen in every situation & in every season. This economic package is for the middle-class persons of our country, which pays taxes honestly, contributes to the development of the country.

और क्या विशेष है  प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन में ?

And what is special about the Prime Minister's address?

PM Modi Ji
PM Modi Announced a special economic package.


प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में  कहा कि, साथियों, एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया,और देश अपनी जिंदगी बचाने की जंग में जुटे है। एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है। जब कोरोना संकट शुरू हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था। आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।
जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही दुनिया में आज भारत की दवाइयां एक नई आशा लेकर पहुंचती हैं। इन कदमों से दुनिया भर में भारत की भूरि-भूरि प्रशंसा होती है, तो हर भारतीय गर्व करता है। दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है। सवाल यह है -कि आखिर कैसे? इस सवाल का भी उत्तर है- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प।

The Prime Minister said in his address that, friends, a virus has destroyed the world. Crores of lives around the world are facing a crisis. The whole world and the country is in the battle to save their lives. As a nation today we stand at a very important juncture. Such a big disaster has brought a signal to India, has brought a message, has brought an opportunity. When the Corona crisis started, there was not a single PPE kit made in India. The N-95 masks were nominally produced in India. Today the situation is that 2 lakh PPE and 2 lakh N-95 masks are being made in India every day.
Today, India's medicines reach new hope in the world fighting for life and death. With these steps, India is praised all over the world, so every Indian is proud. The world is beginning to believe that India can do very well, can give a lot of good for the welfare of mankind. The question is - how? The answer to this question is also - the resolution of 130 crore countrymen for a self-reliant India.


देश में चल रहे लॉकडाउन के बारे में क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने ?

What did Prime Minister Modi say about the ongoing lockdown in the country?


देश में सबसे पहले 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद दूसरा चरण 14 अप्रैल 2020 को और तीसरा चरण 4 मई 2020 से शुरू हुआ था। 17 मई 2020 को यह समाप्‍त होने जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। दिनों दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने देश भर के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग की थी | 
उन्होंने अपने सम्बोधन में लॉक डाउन के चौथे चरण (लॉक डाउन 4) की बात को कहा है | और बताया की इस लॉक डाउन के चरण में काफी बदलाव किये जाएंगे जिससे देश की जनता को राहत मिलेगी | लॉक डाउन 4 के बारे में और ज्यादा जानकारी 18 मई 2020 से पहले मिल जाएगी |  

The lockdown was first imposed in the country on 25 March 2020. After this, the second phase started on 14 April 2020 and the third phase started on 4 May 2020. It is going to end on 17 May 2020. Corona infection is still not completely controlled in the country. Matters are increasing day by day. On Tuesday, PM Modi had a video conferencing meeting with the Chief Ministers across the country.
In his address, he has said about the fourth phase of lockdown (lockdown 4). And told that a lot of changes will be made in this lock-down phase, which will give relief to the people of the country. More information about LockDown 4 will be available before 18 May 2020.

Stay Home Stay Safe


अभी तक जितनी जानकारी हमारे पास थी हमने आपको बता दी | और अधिक जानकारी जैसे ही हमें प्राप्त होगी हम उसकी जानकारी आप तक पहुचायेंगे इसके लिए जुड़े रहिये हमे ब्लॉग गुंजन कम्प्यूटर्स एंड इंटरप्राइजेज से | 

We have told you all the information we had till now. As soon as we get more information, we will reach out to you, stay connected for this from our blog Gunjan Computers and Enterprises.

धन्यवाद,
Thank You,




Thursday, May 7, 2020

लॉक डाउन में ई-पास कैसे बनवायें ? How to get E-Pass during lock-down?

लॉक डाउन में ई - पास कैसे प्राप्त करें, और यह कौन बनाएगा ?

How to get E-Pass during the lockdown and who will make it?


Get E- Pass in lockdown



जैसे कि हम सब जानते हैं कि देश में कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी राज्यों में लॉक डाउन किया गया है | जिसके चलते लगभग सभी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालाँकि यह परेशानी कोरोना से पीड़ित होने से तो कंही अच्छी है इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें | 
हाँ लेकिन फिर भी कई कार्य ऐसे होते हैं जिनमे बाहर जाना ही पड़ता है, तो इस समस्या के हल स्वरूप सरकार परमिशन के तौर पर ई - पास दे रही है | जिससे आप आवश्यक कार्यों के लिए इस ई - पास के माध्यम से बाहर जा सकते हैं | 


ई - पास के लिए कौन - कौन आवेदन कर सकता है ?

Who can apply for E-Pass?

1. जो किसी ज़रूरी सेवाओं से जुड़ा हो, जैसे मेडिकल, मीडिया, फूड डिलिवरी आदि |  लॉकडाउन के शुरुआती दौर में इन्हें छूट दी गई थी | लेकिन फिर इन लोगो पर भी रोक लगा दी गई थी | पर अब ये ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोग ई-पास दिखाकर अपनी सेवाएं जारी रख सकेंगे | 

2. बहुत ही आपातकालीन स्थिति में, जैसे अगर किसी की तबीयत ख़राब है, या वह लोग जो बाहर किसी अन्य जिले या राज्य में कहीं फंसे हुए हैं और निजी वाहन से अपने घर जाना चाहते हैं, वो अप्लाई कर सकते हैं | आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट वाले भी ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

ई - पास के लिए आवेदन कैसे करें ?

How to apply for E- Pass?

ऑफलाइन:-
ई - पास जारी करने का अधिकार राज्य सरकारों के पास है |  DCP, एडिशनल DCP या DM स्तर के अधिकारी ये काम देख रहे हैं | ई-पास के लिए आपको इन्हीं के दफ्तर में आवेदन देना होगा | अधिकारी तय करेंगे कि, आपके दिए कारण पर ई-पास जारी होगा या नहीं | 

ऑनलाइन:-
आप ई - पास के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | अपने अपने राज्य अनुसार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें |


आवेदन करते समय यह बात जरुर ध्यान रखें की बेहद आवश्यक होने पर ही ई - पास दिया जायेगा और गलत जानकारी देने पर उचित कार्यवाही भी की जा सकती है | और कोशिश करें कि पास के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करें | 

ई-पास आवेदन के लिए दो फोटोग्राफ, आईडी प्रूफ आवश्यक है |  साथ ही एक ऐसा डॉक्यूमेंट, जो यह बता सके कि आप जिस वजह से पास बनवा रहे हैं,वह सही और आवश्यक है,  जैसे- इलाज के लिए बनवा रहे हैं, तो डॉक्टर का पर्चा आदि, सामान की डिलिवरी करते हैं तो गुमास्ता आदि |  
ई-पास रेड ज़ोन और कंटेनमेंट एरिया (कोरोना वायरस के मरीज़ के लगभग 1 KM का दायरा) में मूवमेंट की इजाज़त नहीं देता | 
आप कोरोना वायरस अपडेट्स के लिए covid19india पर जा सकते हैं | 
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) अपनायें | 


Wednesday, May 6, 2020

मोबाइल चोरी या खो गया है, क्या करें ?? Mobile stolen or lost, what to do ??

क्या  मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया है या कंही खो गया है ??

Is your mobile phone stolen or lost somewhere??

Firstly report at the local police station and use this website click here to block the IEMI of your phone. 

सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी / खो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाएं | फिर इस वेबसाइट पर जाकर अपने फ़ोन के IEMI को ब्लॉक करें |

The government has launched the CEIR (Central Equipment Identity Register) portal to facilitate blocking and tracing of stolen or lost mobile phone.
सरकार ने चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को अवरुद्ध और ट्रेस करने की सुविधा के लिए CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल लॉन्च किया है।


Click on Block Stolen/Lost Mobile and fill the required details and block your phone very easily and get relaxed about the miss-use of your phone.
block Stolen/Lost Mobile ऑप्शन को क्लिक करें और फॉर्म भर कर मोबाइल फ़ोन का गलत उपयोग होने की चिंता से मुक्त हो जाएं |

You will need to upload a police complaint copy and your identity proof during filling this form.
फॉर्म भरने के लिए आपको पुलिस कंप्लेंट की कॉपी और आइडेंटिटी की कॉपी अपलोड करने की आवश्यकता होगी | 

If you find your mobile back so you can also unblock your phone easily using Un-block found option on this website. 
यदि आपको आपका मोबाइल फ़ोन वापस मिल जाता है तो आप इसी पोर्टल पर जाकर आसानी से इसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं | 
To unblock your mobile click here.
You can also check your request status by click here
आप कंप्लेंट का स्टेटस भी सी पोर्टल पर आसानी से चेक कर सकते हैं |  


How to know the mobile IMEI number?
मोबाइल का IMEI नंबर कैसे जानें?

from your mobile you can check the IMEI number by dialing *306#, IMEI number will be shown on the mobile screen.

On this website through KYM(Know Your Mobile), you can check the validity of your mobile device before buying it. IMEI is written on the mobile packaging box. It could be found on the mobile bill/invoice. From your mobile, you can check the IMEI number by dialing *#06# the IMEI number will be shown on the mobile screen. If the status of the mobile is shown as black-listed, Duplicate, or already in use please avoid buying the mobile phone. KYM could be used by following these three steps easily,   
  1. Type KYM <15 digit IMEI number> from your mobile and send the SMS to 14422.
  2. Download the KYM app from Play Store (for Android) or from App Store (for iOS).
  3. To use the web portal, click here.
KYM के माध्यम से इस वेबसाइट पर, आप खरीदने से पहले ही अपने मोबाइल डिवाइस की वैधता की जांच कर सकते हैं। IMEI मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स पर लिखा जाता है। यह मोबाइल बिल / चालान पर भी होता है । अपने मोबाइल से, आप IMEI नंबर की जाँच कर सकते हैं  *#06# डायल करके IMEI नंबर मोबाइल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। यदि मोबाइल की स्थिति को ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट या पहले से उपयोग में दिखाया गया है, तो कृपया मोबाइल खरीदने से बचें। KYM का उपयोग निम्नलिखित 3 तरीकों में से किसी के माध्यम से किया जा सकता है।
  1. Type KYM <15 digit IMEI number> from your mobile and send the SMS to 14422.
  2. Download the KYM app from Play Store (for Android) or from App Store (for iOS).
  3. To use the web portal, click here.
Please share this information with your friends and all. 

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों और सभी के साथ साझा करें।

Monday, May 4, 2020

क्या आपका कंप्यूटर बहुत धीमा हो गया है ??

क्या आपका कंप्यूटर बहुत धीमा हो गया है ?? Your Computer is working very slow or hanging again & again??


Follow this simple trick:
 यह आसान तरीका अपनाएं :

1.) Clean all temporary files. (सभी टेम्पररी फाइल्स को डिलीट करें )


  • Press "window+R key" to open the RUN window.

How to delete temporary files

RUN विंडो को खोलने के लिए विंडो + R key दबायें |

  • Type "temp". (Without double quote)


temp टाइप करके एंटर करें |

  • Delete all these files from the temporary folder. Press "ctrl+A" to select all files at once.




फोल्डर में से सभी फाइल्स डिलीट कर दें | सभी फाइल्स को एक साथ सेलेक्ट करने लिये ctrl+A दबायें |

  • Again open the RUN window and type "%temp%" and delete all these files also. and then again open the RUN window and type "prefetch" and delete all.


(अब पुनः RUN विंडो खोलें और %temp% टाइप करके इन फाइल्स को भी डिलीट करें ऐसे ही RUN विंडो में "prefetch" टाइप करके इन फाइल्स को भी डिलीट कर दें |)


  • Delete these all temporary files daily or weekly basis it could be very helpful to solve this problem. 

 इन सभी टेम्पररी फाइल्स को डेली या वीकली बेसिस पर डिलीट करते रहना चाहिए।


2.) Uninstall unnecessary applications. (अनावश्यक ऍप्लिकेशन्स को अनइंस्टाल कर दें )

Control Panel --> Programs--->Uninstall a program (Remove those applications which are not in your use.)

3.) Disk Cleanup. (डिस्क क्लीन अप)

  • Open My Computer and right-click on local disk C.
  • Click on Properties.
  • Click on Disk Clean up.

Computer working very slow??
Computer working very slow??
  • Checked mark all box.
  • Delete files.
  • Restart the computer.

Please comment if you have any difficulty doing this and have any other problem related to your computer. follow my blog for more updates.
कृपया Comment करें यदि आपको ऐसा करने में कोई कठिनाई आती है, और आपको अपने कंप्यूटर से संबंधित कोई अन्य समस्या है। अधिक अपडेट के लिए मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें।